मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 2020-2021 मे राज्य के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर निकाला है जहां MPPEB ( मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन) ने Group 2 के लिए विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जहां 1113 पोस्ट के लिए नौकरी की संभावना बताई जा रही है जिनके माध्यम से आप आवेदन करके अच्छे अवसर को प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप भी MPPEB में निकली वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। हमने पूरी कोशिश की है कि आपको पूरी जानकारी देकर मदद कर सके।
Name of the Post
Group 2 DATA ENTRY OPERATOR, ASSISTANT AUDITOR, JUNIOR ASSISTANT, AGRICULTURE EXTENSION OFFICER ( EXECUTIVES), etc.
No. Of post
इन सभी पदों के लिए Totle Post 1113 हैं जिन पर आप अपना भाग्य आजमा सकते हैं।
Age limit
इन सभी पदों में आवेदन करने के लिए आयु निर्धारित की गई है जिसमें कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। ज्यादा आयु वालों को MP GOVERNMENT के नियमों के तहत छूट दी जा सकती है।
PAY SCALE
सभी Post के लिए कम से कम ₹5200 से ₹20200 और अधिक से अधिक ₹9300 से ₹34800 तक pay scale निर्धारित किया गया है।
EDUCATION QUALIFICATIONS
सभी पदों के लिए कुछ मुख्य qualification का होना जरूरी माना गया है
1). 10+2 certificate
2). DIPLOMA BACHELOR’S DEGREE
3). मान्यता प्राप्त बोर्ड से POST GRADUATE
सभी आवश्यक जानकारियों को आप 25 november 2020 से ऑफिशल website पर देख पाएंगे।
APPLICATION FEE
1). General category या दूसरे state के आवेदकों के लिए ₹500 fee
2). MP STATE के Reserved category के आवेदको के लिए 250 fee
SELECTION PROCESS
इन सभी Post के लिए COMBINED RECRUITMENT TEST लिया जाएगा जो january 2021 और february 2021 में होंगे इनके आधार पर ही आवेदकों को सेलेक्ट किया जाएगा।
HOW TO APPLY
Apply करने के लिए आपको MP Online Application Portal में 1 december 2020 से आवेदन कर सकेंगे। जिसके लास्ट डेट 14 /12 /2020 तय की गई है।
इसके लिए MPPEB.COM में भी जाकर Application form fill किया जा सकता है।
IMPORTANT DATES
1). MPPEB की notification 25 November 2020 से प्राप्त हो सकेगी।
2). ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 1 December 2020 है।
3). ऑनलाइन आवेदन करने की Last date 14 December 2020 होगी।
4). EDITING APPLICATION के लिए Last date 19 December 2020 होगी।
एग्जाम की तारीख ( DATE OF EXAM)
1). DATA ENTRY OPERATOR, ASSISTANT AUDITOR, JUNIOR ASSISTANT के लिए Tentative exams 29 January 2021 से 4 February 2021 को घोषित किया गया।
2). AGRICULTURE EXTENSION, OFFICE ( EXECUTIVES ) AND SENIOR AGRICULTURAL DEVELOPMENT OFFICER के लिए Tentative exam 10 February 2021 से 13 February 2021 के मध्य घोषित किया गया है।
MPPEB
यह मध्य प्रदेश का ऑटोनॉमस इनकॉरपोरेटेड बॉडी ( AUTONOMOUS INCORPORATED BODY) है, जो प्रोफेशनल Exams conduct करता है और लाखों युवाओं के भविष्य संवारने का सुनहरा मौका देता है।
अगर आप भी मध्य प्रदेश में नौकरी करने की चाहत रखते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है जहां आप विभिन्न पदों पर रहकर अपने लिए एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं और अपनी राह खुद चुन सकते हैं।
उत्तराखंड में लेक्चरर की भर्ती! 571 Lecturer Vacancy in Uttarakhand