प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 1 मई 2016 को “प्रधानमंत्री उज्वला योजना” की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत देश की महिलाओं को निशुल्क घरेलू रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। हमारे देश में अधिकतर ग्रामीण महिलाएं चूल्हे पर ही रोटी बनाती है।
जिस कारण लकड़ी और उपले से निकलने वाले धुएं से उन्हें फेफड़ों की समस्या होने का डर होता है। महिलाओं को सम्मान से जीवनयापन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “प्रधानमंत्री उज्वला योजना” को शुरू किया। इस योजना के तहत 8 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे जीवन(BPL) जीने वाली महिलाओं और APL परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” है।इस योजना को सही से क्रियान्वित करने के लिए सरकार ने इसका का बजट 8000 करोड़ रुपए रखा है।
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस सिलेंडर लेने हेतु 1600 रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस योजना से गाँवों को धुआँ रहित और प्रदूषण से मुक्त करने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विशेषताएँ:
- इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही वनों की कटाई मैं कमी आएगी।
- इस योजना से महिलाओं और छोटे बच्चों को चूल्हे के धुएँ के कारण हो रही स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल जाएगी।
- इस योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन लेने पर 1600 रूपए की सब्सिडी प्राप्त होगी।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस सिलेंडर और रिफिल के लिए EMI की सुविधा प्रदान की गई है।
- किसी भी आर्थिक संकट या महामारी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर प्राप्त होगा।(हाल ही में कोरोना महामारी के कारण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 3 महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया गया)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु जरूरी शर्तें:
- इस योजना में आवेदन महिला के नाम पर ही होगा।
- आवेदक महिला के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है जो उसके आधार से लिंक होना चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा वो शादीशुदा होनी चाहिए।
- महिला जिस राशन कार्ड से आवेदन कर रही है, उस पर पहले से कोई भी रसोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन पत्र को भरते समय आपको यह अनिवार्य रूप से चयन करना होगा कि आप 5 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं।
- महिला एपीएल या बीपीएल परिवार से ही होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवश्यक दस्तावेज:
- महिला का आधार कार्ड
- महिला के परिवार का राशन कार्ड
- महिला का बीपीएल कार्ड
- महिला के बैंक डायरी की फोटोकॉपी
- महिला के मोबाइल नंबर
- महिला के दो पासपोर्ट साइज फोटो
- गैजेटेड अधिकारी द्वारा सत्यापित किया गया स्व-घोषणा पत्र
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन करने का तरीका:
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने नज़दीकी एलपीजी कनेक्शन केंद्र से आवेदन पत्र ले कर। उसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी जैसे आपका नाम, राशन कार्ड संख्या, आधार कार्ड संख्या, बैंक खाता संख्या आदि जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ एलपीजी कनेक्शन केंद्र पर जमा करा दें। मात्र 1 सप्ताह में आपको सरकार के द्वारा मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा।
अगर आपको एलपीजी कनेक्शन केंद्र से आवेदन पत्र लेने में कोई दिक्कत आ रही है। तब आप निम्न वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
हिंदी भाषा में फॉर्म: https://indane.co.in/documents/Ujjwala-application-form-%28Hindi%29.pdf
अंग्रेजी भाषा में फॉर्म: https://indane.co.in/documents/Ujjwala-application-form-%28English%29.pdf
इसका प्रिंट निकाल कर इसे सावधानीपूर्वक भर के अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी के साथ एलपीजी कनेक्शन केंद्र में जमा करा सकते है।