साप्ताहिक राशिफल 12 जुलाई से 18 जुलाई 2020 तक
Aries Weekly Horoscope
Aries मेष राशि ( मार्च 21 से अप्रैल 20)
करिअर और बिजनेस की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए काफी शुभ साबित होगा। कार्यस्थल पर आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए वरिष्ठों द्वारा सराहना होगी। सप्ताह के पहले तीन दिनों में आपको बिजनेस में किसी भी बड़ी जोखिम को उठाते समय सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
पेट से जुड़ी एसिडिटी और अपच की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना आपको करना पड़ सकता है। परिवार के साथ आपका समय बहुत ही अच्छे से बीतने वाला है। लेकिन जीवनसाथी के साथ अनबन और मतभेद की संभावनाएं है।
साथी के अलग व्यवहार के कारण आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने खर्चो और आय में बैलेंस बनाए रखें।
Taurus Weekly Horoscope
Taurus वृषभ राशि ( अप्रैल 21 से मई 21)
इस सप्ताह आपको अपने करिअर और बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए काफी अच्छे अवसर प्राप्त होने वाले है। अगर आप नौकरी करते है तो आपका प्रमोशन हो सकता है।
अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नई योजनाओं या फिर तरकीबों को आजमाने की सोच रहे है, तो आपके लिए यह समय बहुत ही शुभ है। बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप जो भी कदम इस सप्ताह उठाएंगे, उससे आपको फायदा ही होने वाला है।
स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी आपके रास्ते में दस्तक नहीं देने वाली है। साथ ही जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय बिताने में सफल रहेंगे।
Gemini Weekly Horoscope
Gemini मिथुन राशि ( मई 22 से जून 21)
इस सप्ताह आप के खर्च बढ़ने वाले है। काफी सारी नई चीजों को खरीदने में आप अपने पैसे खर्च करने की संभावना है। अगर आप नौकरी करते है, तो आपका प्रमोशन हो सकता है या फिर आपकी बदली प्रमोशन के साथ हो सकती है।
लेकिन आपकी नौकरी से संबंधी स्थलांतर निश्चित है। बिजनेस को बढ़ाने की दृष्टि से कोई भी कदम आपके लिए नुकसानदेह साबित होगा।
रिलेशनशिप के मामलों में जीवनसाथी के विचार और आपके विचारों में अंतर आप महसूस करेंगे। जिससे आप दोनों के बीच विवाद की संभावनाएं नजर आ रही है। अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखना आपके लिए इस सप्ताह जरूरी है।
Cancer Weekly Horoscope
Cancer कर्क राशि ( जून 22 से जुलाई 22)
अपने विचारों को खुलकर कहने में आप इस सप्ताह सफल होंगे, जिससे आपके कार्य स्थल पर सहकर्मियों द्वारा आपकी सराहना की जाएगी। नए प्रोजेक्ट पर काम करते समय आपकी आईडियाज को क्लाइंट द्वारा सराहा जाएगा।
इस सप्ताह कार्य स्थल पर आपको बहुत ही शुभ फल हासिल होंगे। छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने में असफल हो सकते है। पारिवारिक जीवन और रिलेशनशिप में उतार चढ़ाव की संभावना है।
Leo Weekly Horoscope
Leo सिंह राशि ( जुलाई 23 से अगस्त 23)
आपके करिअर के बीच में आने वाली परेशानियों को सुलझाने में आप सफल होंगे, और अपनी सफलता की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे। कार्य स्थल पर नई योजनाओं या प्रोजेक्ट पर काम करते वक्त आपके वरिष्ठ आपकी सहायता करेंगे।
आपकी आर्थिक स्थिति काफी समाधान कारक होगी, लेकिन अपने बजट पर आपको नजर रखने की आवश्यकता है। जीवनसाथी द्वारा आपको काफी सपोर्ट और सहायता प्राप्त होगी।
आपकी शादी तय होने के साथ आप अपने लिए एक अच्छा जीवनसाथी ढूंढने में सफल रहेंगे। सर्दी और जुकाम जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती है।
Virgo Weekly Horoscope
Virgo कन्या राशि ( अगस्त 24 से सितंबर 22)
कार्य स्थल पर अपने कार्य को उचित समय पर पूरा करने के लिए आपको काफी कसरत करनी पड़ सकती है। आपकी काफी भागदौड़ होगी लेकिन समय से पहले अपने कार्य को पूरा करने में आप सफल रहेंगे।
छात्रों को अपनी मेहनत का उचित फल हासिल नहीं होगा, लेकिन हार न मानकर आगे बढ़ने की सलाह छात्रों को दी जाती है। आपके खर्च इस सप्ताह बढ़ने की संभावना है।
Libra Weekly Horoscope
Libra तुला राशि ( सितंबर 23 से अक्तूबर 23)
रिलेशनशिप के मामले में यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा है। अगर आप सिंगल है तो आपके जीवन मे कोई खास जरूर आने वाला है और यह व्यक्ति अपने साथ आपके जीवन में खुशियों की बरसात करने वाला है।
हालांकि आपको अपने पास्ट को अपनी आज की खुशियों के आड़े नहीं आने देना है। आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है। आर्थिक निवेश के लिए यह समय काफी अच्छा है। इस सप्ताह आपके द्वारा किए गए निवेश का भविष्य में आपको काफी फायदा होने वाला है।
Scorpio Weekly Horoscope
Scorpio वृश्चिक राशि ( अक्तूबर 24 से नवंबर 22)
आपके बिजनेस के लिए यह सप्ताह काफी शुभ है। बिजनेस की बढ़ोतरी के साथ ही काफी सारे फायदे आपको होने वाले है। अगर आप नौकरी करते है, तो आपकी सैलरी बढ़ने वाली है। आर्थिक निवेश को लेकर आपको सावधानी के साथ उचित सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए।
हालांकि बिना सलाह के निवेश करने से आपको भविष्य में मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को इस सप्ताह अनदेखा न करें।
Sagittarius Weekly Horoscope
Sagittarius धनु राशि ( नवंबर 23 से दिसंबर 21)
अगर आप सिंगल है तो आप जल्द ही नए रिलेशनशिप में आने वाले है। लेकिन अगर आप पहले से ही रिलेशनशिप में है, तो आपके रिश्ते में काफी सारे बदलाव होने वाले है। अपने साथी से ज्यादा उम्मीद रखना आपके रिलेशनशिप के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
अगर आप अपनी नौकरी बदलना चाहते है, तो इस सप्ताह आपको नए अवसर प्राप्त होंगे। आपके बिजनेस की बढ़ोतरी विदेश तक हो सकती है। पुराने लोन को चुकाने में आप सफल रहेंगे। साथ ही भविष्य के लिए अपनी पूंजी को संभाल कर रखे।
Capricorn Weekly Horoscope
Capricorn मकर राशि ( दिसंबर 22 से जनवरी 20)
कम समय में ज्यादा पैसा देने वाली आर्थिक योजनाओं से दूर रहना आपके लिए जरूरी है। कार्य स्थल पर सहकर्मियों का साथ न मिलने पर आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। जिससे आप मानसिक तनाव महसूस कर सकते है। विदेशी योजनाओं द्वारा आपको बिजनेस में फायदा हो सकता है।
आपके रिलेशनशिप में चलते आ रहे विवादों को खत्म करने के लिए यह सप्ताह बेहद अच्छा समय है। खासी, सर्दी और थकान जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या आपको परेशान कर सकती है।
Aquarius Weekly Horoscope
Aquarius कुंभ राशि ( जनवरी 21 से फरवरी 18)
जीवनसाथी के साथ अनबन और मतभेद की संभावना है। रिलेशनशिप के लिए आपका यह सप्ताह बिलकुल भी अच्छा नहीं है। कम वार्तालाप और गलतफहमियां आपके रिश्ते में दरार डाल सकती है। पारिवारिक जीवन में भी मतभेद हो सकते है।
आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अगर आप आर्थिक निवेश योजनाओं का रास्ता अपनाना चाहते है, तो इससे आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में दूसरी जगह बदली होने की संभावना है।
Pisces Weekly Horoscope
Pisces मीन राशि ( फरवरी 19 से मार्च 20)
वैवाहिक जीवन में इस हफ्ते काफी सारे उतार चढ़ावों का सामना आपको करना पड़ सकता है। हालांकि अपने साथी को खुश रखने के लिए आपको उन्हें विशेष गिफ्ट देना होगा, जिससे आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी।
कार्य स्थल पर आपके कार्य की सराहना होगी, लेकिन आपके दुश्मन आपके अच्छे काम को खराब करने की भी कोशिश करेंगे। मानसिक तनाव आपकी सेहत पर नकारात्मक परिणाम दिखा सकता है। साथ ही अपने खाने पर भी आपको विशेष ध्यान देना होगा।